तूफान और बारिश के साथ-साथ गिरेगी बिजली, फिर परेशान करेगा कोहरा, मौसम विभाग का ताजा अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार 17 से 20 फरवरी के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड क्षेत्र में भारी बारिश/बर्फबारी की संभावना है. वहीं उत्तर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में 19 से 21 फरवरी के दौरान भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार विदर्भ, उत्तरी छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों में तूफान और बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
आईएमडी के अनुसार झारखंड और उत्तरी ओडिशा में अगले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड में अगले 24 घंटों में गरज और बिजली के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.
बिहार और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों में 16 और 17 जनवरी को, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में 16 फरवरी को सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ के सरगुजा और सूरजपुर, झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर आज ओलावृष्टि दर्ज की गई. वहीं छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पडुचेरी और केरल के अलग-अलग स्थानों में हल्की बारिश दर्ज की गई.