अप्रैल में दिखेगा गर्मी का तांडव, IMD ने हीट वेव का अलर्ट किया जारी, इन राज्यों में लू बढ़ाएगी मुसीबत
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तरी और आतंरिक कर्नाटक में अगले पांच दिन तक हीट वेव की संभावना रहेगी. इसके अलावा आईएमडी ने बताया कि झारखंड, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में 4-6 अप्रैल के दौरान अलग-अलग स्थानों में उष्ण लहर की स्थिति बनी रह सकती है.
मौसम विभाग ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''अप्रैल 2024 के दौरान दक्षिण प्रायद्वीप के कई हिस्सों और उससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्य भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सामान्य से अधिक उष्ण लहर/हीट वेव दिन रहने की संभावना है.''
मौसम विभाग ने हाल ही में बताया था कि भारत में अप्रैल से जून तक के दौरान अत्यधिक गर्मी पड़ेगी. इसका मध्य एवं पश्चिमी प्रायद्वीपीय भागों पर सबसे बुरा प्रभाव पड़ने का अनुमान है. गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अप्रैल में लू का सबसे बुरा असर होने का अनुमान है.
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में गर्मी का सबसे बुरा असर पड़ सकता है.
आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में बढ़ी हुई बारिश और तूफान की गतिविधि रविवार (7 अप्रैल, 2024) तक जारी रहने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा सहित कई राज्य आते हैं.