अगले 5 दिन धूप खिलेगी या ठंड करेगी परेशान, कहां-कहां होगा कोहरा, बता रहा मौसम विभाग
आईएमडी ने वीडियो जारी कर बताया कि पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की तलहटी वाले इलाके में बुधवार (7 फरवरी) और गुरुवार (8 फरवरी) को शीत लहर की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, तटीय ओडिशा के क्षेत्र और उत्तरी मध्य प्रदेश के एरिया में घना कोहरा रह सकता है.
आईएमडी ने कहा कि असम और नगालैंड के क्षेत्रों में कई जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है. इस कारण गुरुवार, शुक्रवार (8 फरवरी) और शनिवार (9 फरवरी) को असम, नगालैंड और मेघालय में घना कोहरा रह सकता है.
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों तक देश में बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन असम, मेघालय, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में थोड़ी वर्षा हो सकती है.
आईएमडी ने कहा कि विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश के स्थानों में नौ फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है. वर्षा दस फरवरी को बढ़ने को उम्मीद है, लेकिन 11 फरवरी को फिर से ये कम हो जाएगी.