कांग्रेस का NEET और JEE एग्जाम के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन, तस्वीरों में देखें कैसे किया विरोध
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में केंद्र सरकार के नीट और जेईई एग्जाम कराने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बेंगलुरू में रेस कोर्स रोड पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जेईई व नीट एग्जाम को रद्द करने की मांग की.
बेंगलुरु में भी नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने जेईई मेंस और नीट का एग्जाम कराने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया.
कार्यकर्ता नीट और जेईई मेंस के एग्जाम को सितंबर में न कराने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
अहमदाबाद में भारी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया.
अहमदाबाद में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार के नीट और जेईई मेंस एग्जाम को सितंबर में कराने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस ने इस प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली में इस दौरान पुलिस भी भारी संख्या में मौजूद रही जिससे कि स्थिति बिगड़ने न पाए.
केंद्र सरकार के सितंबर में जेईई मेंस और नीट एग्जाम लेने के फैसले के खिलाफ आज कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन किया. दिल्ली में शास्त्री भवन के बाहर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के सितंबर में नीट और जेईई एग्जाम लेने के खिलाफ आवाज़ उठाई.
कोरोना संकटकाल के दौरान नीट और जेईई परीक्षाएं नहीं होनी चाहिए, ये मांग करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने झंडे और पोस्टर भी लहराए.