IMD Weather: तस्वीरों में देखें दिल्ली-NCR में कैसे बारिश बनी आफत! IMD ने कहा- अभी राहत नहीं
IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को भी राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए पांच डिग्री सेल्सियस कम है.
साथ ही न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.
दिल्ली में रविवार (29 जनवरी) शाम साढ़े पांच बजे तक 3.3 मिमी बारिश दर्ज की गई.
पंजाब, पूर्वी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी जारी रहने का अनुमान है.
राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख के कुछ हिस्सों में मध्यम बर्फबारी की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने की संभावना है. इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि 31 जनवरी से तीन फरवरी तक आसमान साफ रहेगा.