Weather Update: क्रिसमस के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड! मौसम विभाग ने बताया इस हफ्ते कहां और कब होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि नए हफ्ते के पहले ही दिन यानी सोमवार शाम बूंदाबांदी हो सकती है. इससे पारा गिरेगा. इसके बाद क्रिसमस के अगले दिन भी बारिश की होने का अनुमान है. आइए जानते हैं कैसा रहेगा पूरे हफ्ते आपके शहर का मौसम.
दिल्ली-एनसीआर : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस वजह से सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में बहुत हल्की बारिश हो सकती है. क्रिसमस बाद 26 और 27 दिसंबर को भी बारिश का अनुमान है.
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मध्यम स्तर का या घना कोहरा हो सकता है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. कोहरे को लेकर 27 दिसंबर का भी अलर्ट जारी किया गया है. 27 से ठंड भी बढ़ेगी.
यूपी : यूपी के लोगों को भी आने वाले हफ्ते में काड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. आईएमडी की मानें तो यहां पक्षिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 24 दिसंबर से पारा गिरेगा और ठंड बढ़ेगी.
मौसम विभाग की मानें तो 24 दिसंबर के बाद कोहरा बढ़ेगा. 26 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में कई जगह बारिश का अनुमान है. पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. यहां 27-28 दिसंबर को फिर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
हरियाणा : भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि क्रिसमस के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ेगी. यहां पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से 23 दिसंबर यानी सोमवार को कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. 24 और 25 दिसंबर को कई जगह कोहरा रह सकता है.
पंजाब : मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में आने वाले दो दिनों में पारा और गिरेगा. इससे ठंड बढ़ेगी. आईएमडी ने अगले 1-2 दिन कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सोमवार से कोहरा भी परेशान कर सकता है. यहां भी 27 के बाद बारिश का अनुमान है, जिससे ठंड बढ़ सकती है.
बिहार/झारखंड : बिहार को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि यहां 27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से ठंड और बढ़ेगी. 27 को यहां के रोहतास, अरवल, कैमूर, बक्सर, औरंगाबाद और भोजपुर जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
इसके अलावा बिहार के कुछ और जिलों में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल 26 दिसंबर तक प्रदेश के कुछ शहरों में कोहरा छाया रह सकता है और ठंड बढ़ेगी.
झारखंड की बात करें तो यहां बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का जो क्षेत्र बना हुआ है, उसका सीधा असर कई जिलों में पड़ रहा है. इसकी वजह से इस हफ्ते 23 से 25 दिसंबर के बीच बारिश हो सकती है. कई जिलों में पारा गिरने से ठंड भी बढ़ेगी.