Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बादलों की छांव दे सकती है गर्मी से राहत, कर्नाटक-गोवा समेत इन राज्यों सताएगी लू
भारत मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दिल्ली में शनिवार (11 मार्च) को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहने की संभावना है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने और न्यूनतम तापमान में भी 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. आसमान बादलों से आंशिक तौर पर घिरा रहने के आसार हैं. (फोटो-Getty)
गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा के आसमान भी 11 मार्च को आंशिक तौर से बादलों से घिरा रहने की संभावना है. वहीं 12 और 13 मार्च को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की उम्मीद है. वहीं 14 मार्च को दिल्ली-एनसीआर आंशिक रूप से बादल छाए रहने बहुत हल्की बारिश, एक या दो जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है. (फोटो-Getty)
तिरुवनंतपुरम में शुक्रवार (10 मार्च) को लोग गर्मी से बेहाल रहे. गर्मी को मात देने के लिए लोग पानी में खेलते नजर आए. तापमान बढ़ने के साथ ही केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने राज्य के 5 जिलों में हीट स्ट्रोक की चेतावनी दी है.(फोटो- PTI)
उत्तर पश्चिमी भारत यानी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, लगित-बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, पंजाब हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी, पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में 11- 16 मार्च तक न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. (फोटो-Getty)
12 मार्च 2023 की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. (फोटो-Getty)
11 से 16 मार्च के तक केवल जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों को छोड़कर उत्तर पश्चिम भारत में वर्षा लगभग सामान्य रहने की संभावना है. पहले हफ्ते के दौरान उक्त राज्यों में वर्षा सामान्य से कम रहने की संभावना है.(फोटो-Getty)
वहीं 11- 16 मार्च तक पहले हफ्ते के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान के भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.(फोटो-Getty)