अगले 24 घंटे के लिए IMD की चेतावनी! भारी बारिश और तूफान से हाल होंगे बेहाल, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर मुंबई, ठाणे, पालघर और दक्षिण कोंकण में येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने यहां तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी है.
आईएमडी ने 21 से 25 अक्टूबर को दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश से इन क्षेत्रों में हल्की ठंड पड़ने की उम्मीद है.
आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना कम है.
आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटों में केरल और कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश में भी बिजली गिरने और गरज के साथ बादलों के बरसने का पूर्वानुमान है.
आईएमडी के अनुसार तेलंगाना के अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. यहां आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.