Kashmir Weather: 0 से माइनस 7 डिग्री पहुंच गया पारा, जम गया कश्मीर, देखें धरती के स्वर्ग की तस्वीरें
कश्मीर में घने कोहरे की वजह से दृश्यता (विजिबिलिटी) कम हो गई है, जिससे कश्मीर के मैदानी इलाकों में यात्रियों और पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही है.
कश्मीर में बुधवार (3 जनवरी) को तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान घाटी में बर्फीली हवाएं भी चलीं.
मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी तक कश्मीर के मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं दिखेगा.
कश्मीर में 4 और 5 जनवरी को मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है.
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा, 10 जनवरी तक कश्मीर में बर्फबारी की काफी कम संभावना है, हालांकि शीतलहर बनी रहेगी.
कश्मीर इन दिनों चिल्लई-कलां की चपेट में है. ये एक ऐसी स्थिति है, जब 40 दिनों तक भीषण सर्दी होती है.
चिल्लई-कलां के कारण कश्मीर की डल झील में बर्फ की परत दिखाई दे रही है. अगर ऐसे ही शीतलहर चलती रही तो झील में बर्फ की मोटी परत जम जाएगी.