Weather Forecast: देश में कहां-कहां गिरेंगे ओले, दो राज्यों में 5 दिनों का अलर्ट, एक क्लिक में जानें अपने प्रदेश के मौसम का हाल
दिल्ली में आज 24 मार्च न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा तेज बारिश और ओले के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं भी चलने का अनुमान भी लगाया गया है.
हरियाणा के महेंद्रगढ़, नारनौल और राजस्थान के पिलानी, खैरथल, अलवर, विराटनगर में अगले दो घंटे के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है.
IMD से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में रुक-रुक कर बारिश, बर्फबारी का अनुमान है.
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
यूपी में भी आज कुछ जिलों में बिजली के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है. यूपी में आज (24 मार्च) 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं भी चलने का अनुमान भी लगाया गया है.
लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, बल्तिस्तान में भी आज (24 मार्च) आंधी तूफान और तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है.