Weather Update: कोहरे का वार, सुस्त रफ्तार, देश में कैसे पड़ रही सर्दी की मार, देखें-तस्वीरें
देशभर में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. आलम ये है कि घने कोहरे के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में अभी सर्दी और ज्यादा बढ़ने का अनुमान है.
इसके साथ ही दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु में 7 जनवरी को भारी से बहुत भारी बारिश के साथ अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज की गई.
उत्तर प्रदेश में भी ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है. यहां रविवार को कई इलाकों में बारिश देखने को मिली, जिसने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया. आईएमडी का कहना है आज 8 जनवरी को भी मथुरा, आगरा और झांसी जैसी जगहों पर बारिश का संभावना है.
मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब. दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज सुबह 8 बजे तक इन राज्यों में घने कोहरे की वजह से 25 से 30 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड की गई.