Photos: आईएएस टीना डाबी ने दिया बेटे को जन्म, बीते साल हुई थी IAS प्रदीप गवांडे से शादी
ABP Live | 16 Sep 2023 07:49 AM (IST)
1
जैसलमेर की जिलाधिकारी टीना 5 जुलाई 2023 से ही मैटरनिटी लीव पर चली गईं थी. अब उनके शुक्रवार (15 सितंबर 2023) को मां बनने की पुष्टि हुई है.
2
अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से टीना डाबी ने राजस्थान सरकार से उनको जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग देने का आग्रह किया था.
3
अप्रैल 2022 में दोनों अधिकारियों ने शादी की थी.
4
जयपुर के 22 गोदाम स्थित पांच सितारा होटल में उनकी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया गया था. जिसमें कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं थी.
5
41 साल के प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले हैं. उन्होंने 12वीं की पढ़ाई राजश्री साहु कॉलेज से पूरी की और बाद में वह आईएएस अधिकारी बने.
6
टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उनकी पहली पोस्टिंग भी राजस्थान में ही हुई है.