Holi Weather Update: होली पर कहां बारिश, कहां हीट वेव का कहर? दिल्ली-NCR, राजस्थान से लेकर पूरे उत्तर भारत के मौसम का नया अपडेट जानें
IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में 4-8 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 दर्ज करने का अनुमान है.
इसके अलावा 7 और 8 मार्च को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में गर्म हवा चलने की संभावना है.
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी केरल, दक्षिण कोंकण और गोवा में अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक के बीच रहने की संभावना है.
IMD ने आज आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. हालांकि आने वाले दिनों में मौसम के गर्म रहने की संभावना है.
IMD चंडीगढ़ के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से 5 मार्च से 8 मार्च के बीच देश के पहाड़ी भागों में अलग-अलग बारिश और बर्फबारी की संभावना है. साथ ही हरियाणा में अगले दो दिनों तक मौसम काफी हद तक शुष्क और साफ रहेगा.