हिंदू राष्ट्र, हेडगेवार से जय फिलिस्तीन तक... संसद में हुई आज ये नारेबाजी
प्रोटेम स्पीकर ने अससुद्दीन ओवैसी को लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए बुलाया. इस पर ओवैसी आए और बिस्मिल्लाह पढ़कर सांसदी की शपथ ली. सांसद पद की शपथ लेने के बाद ओवैसी ने 'जय भीम', 'जय मीम' और 'जय तेलंगाना' और आखिर में 'तकबीर अल्ला हू अकबर' का नारा लगाया. इसी दौरान उन्होंने जय फिलिस्तीन का भी नारा लगाया.
शपथ के लिए अरुण गोविल का नाम पुकारा गया तो सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया. गोविल ने टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाई थी.
इटावा लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा. इस दौरान इटावा से समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे ने जय इंडिया गठबंधन के नारे लगाए.
महाराष्ट्र के हिंगोली से निर्वाचित शिवसेना (यूबीटी) सांसद नागेश बापूराव पाटिल आष्टिकर ने ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे’ का उल्लेख करते हुए शपथ पढ़नी शुरू की. इस पर महताब ने उन्हें टोका और कहा, ‘‘सुनिए...ऐसा नहीं करना है. जो (शपथ पत्र) रखा गया है, मराठी में है, वही पढ़िए.’’ फिर आष्टिकर ने लोकसभा सचिवालय द्वारा पोडियम पर रखे गए शपथ पत्र को पढ़ा.
अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन जब शपथ लेने के लिए अमेठी से चुनाव जीते कांग्रेस सांसद किशोरी लाल को बुलाया गया. इस पर किशोरी लाल ने शपथ लेने के बाद लॉन्ग लिव इंडिया का नारा लगाया.
बरेली लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने सदन में शपथ ग्रहण के बाद ऐसा नारा लगाया, जिस पर हंगामा मच गया. उन्होंने जय हिंदू राष्ट्र, जय भारत कहकर अपना शपथ ग्रहण पूरा किया. जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब शपथ लेने पोडियम पर पहुंचे तो पहले उन्होंने संविधान की प्रति लहराई और सदन में चारों तरफ उसे दिखाया. फिर हाथ में संविधान की प्रति लेकर अंग्रेजी में शपथ ली. शपथ के बाद उन्होंने ‘जय हिंद, जय संविधान’ का नारा भी लगाया. शपथ के लिए जब राहुल गांधी का नाम पुकारा गया तो कांग्रेस के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और ‘जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे लगाने लगे.
प्रोटेम स्पीकर ने अवधेश प्रसाद को लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए बुलाया. इस पर फैजाबाद से सपा सांसद के शपथ लेते वक्त विपक्षी सांसदों ने जय श्री राम का उद्घोष किया.
अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन जब शपथ लेने के लिए हेमा मालिनी का नाम पुकारा गया तो उन्होंने पोडियम पर पहुंचकर अपना नाम लेने के बाद मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने शपथ से पहले ‘राधे-राधे’ का उद्घोष किया.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शपथ लेते वक्त हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी. इस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसदों ने जय अखिलेश के साथ ही माननीय नेताजी अमर रहें का भी उद्घोष किया.
गाजियाबाद से बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने शपथ लेने के बाद कहा- श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिंदाबाद, दीन दयाल उपाध्याय जिंदाबाद, अटल बिहारी वाजपेयी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद. जिसके बाद वह वापस जाने लगे. विपक्षी सांसदों शोर किया तो उन्होंने पोडियम पर वापस आकर फिर डॉ हेडगेवार जिंदाबाद का नारा लगाया.
बिहार से सांसद पप्पू यादव ने शपथ लेने के बाद कहा कि बिहार विशेष राज्य का दर्जा, सीमांचल जिंदाबाद, मानवतावाद जिंदाबाद, भीम जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद. सत्ता पक्ष के सांसदों ने टोका-टाकी की तो पप्पू यादव ने कहा कि आप हमें सिखाइएगा, आप कृपा पर जीते हैं, मैं अकेला लड़ता हूं. मैं चार बार निर्दलीय जीता हूं, मुझे मत बताइए.