Hema Malini से Jaya Bachchan तक, ये बड़े नाम अभिनेता से नेता बन यूपी से लड़ते हैं चुनाव
हेमा मालिनी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रही हैं. हेमा मालिनी ने एक्टिंग की दुनिया के बाद राजनीति में कदम रखा. पहले वह राज्यसभा सांसद बनीं. उसके बाद 2014 में हेमा ने यूपी का रुख किया और मथुरा को अपनी कर्मभूमि बनाया. हेमा मालिनी मथुरा से लगातार दो बार लोकसभा सांसद का चुनाव जीत रही हैं.
जया बच्चन भी बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस रही हैं. जया बच्चन यूपी की समाजवादी पार्टी से जुड़ी हैं. वह उत्तर प्रदेश से ही राज्यसभा सदस्य हैं. जया बच्चन ने फिलहाल कोई लोकसभा या विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा है.
जया बच्चन की ही तरह बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जया प्रदा ने भी यूपी को अपना चुनावी रण बनाया. जया प्रदा समाजवादी पार्टी से लोकसभा सांसद रही हैं. जया प्रदा यूपी के रामपुर से चुनाव लड़ती हैं. फिलहाल जया सपा का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं.
स्मृति ईरानी भी एक्ट्रेस रही हैं. वह एकता कपूर के सीरियल सास भी कभी बहू थी से काफी चर्चित हुई थीं. स्मृति ईरानी भी यूपी से ही चुनाव लड़ती हैं. मौजूदा समय में स्मृति ईरानी अमेठी से लोकसभा सांसद हैं. 2019 के आम चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को पराजित किया था.
रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में भी काफी एक्टिव हैं. वह यूपी के ही रहने वाले हैं. जौनपुर में जन्मे रवि किशन गोरखपुर से लोकसभा सांसद हैं.