Rainfall Update: उत्तर प्रदेश से लेकर केरल तक मूसलाधार बारिश! गाजियाबाद-कन्नूर तक डूबी सड़कें
देशभर के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. तेज बारिश के चलते सड़क और घरों में पानी भर गया. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी बारिश हुई जिस वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया और लोगों को निकलने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा.
दिल्ली-एनसीआर में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है. कभी तेज बारिश होती है तो कभी धूप निकल रही है. नोएडा में तेज बारिश हुई. लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
केरल में मानसून के दस्तक देने के 1 महीने बाद कुछ राज्यों में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. राज्य में तेज बारिश होने की वजह से कन्नूर में सड़कें पानी में डूब गई हैं. साथ ही घरों में भी पानी भर रहा है.
उधर राष्ट्रीय राजधानी में कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है.
अमृतसर में भारी बारिश के बाद सड़कों में थोड़ा पानी भर गया. जालंधर में भी झमाझम बारिश की वजह से सड़कों में पानी भर गया. दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर पानी भर गया.