Tamilnadu Rain: चेन्नई में भारी बारिश से बिगड़े हालात, जगह-जगह जलभराव, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
तमिलनाडु में भारी बारिश होने की वजह से यहां के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के रिहायशी इलाकों में जलभराव होने के कारण लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में बारिश के गंभीर हालात को देखते हुए यहां के स्कूल, कॉलेज और ऑफिस को बंद करने का निर्णया लिया गया.
वहीं मौसम विभाग ने 18 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की चेतावनी भी दी है. विभाग के अनुसार तमिलनाडु, केरल, आंध्र पदेश, और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम के इस गंभीर हालात को देखते हुए राज्य में बाढ़ से राहत पाने के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम तैनात कर दी गई है.
बीते सोमवार (14 अक्टूबर) को तमिलनाडु के सीएम एम. के. स्टालिन ने हालातों से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया और आदेश दिया कि एनडीआरएफ और तमिलनाडु आपदा प्रतिक्रिया बल को प्रभावित इलाकों पर जल्द से जल्द तैनात किया जाए.
साथ ही यहां के लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने घरों में ही रहें. जब तक बहुत जरूरी न हो बाहर यात्रा करने से बचें.
बता दें कि चेन्नई निगम ने बारिश से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. वहीं लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जलभराव वाले इलाकों में पावर सप्लाई रोक दी गई है.