बढ़ जाएगा सूरज का ताप! दिल्ली-पंजाब यूपी हरियाणा का होगा बुरा हाल, जानें मौसम का नया अपडेट
पंजाब में लू चलने के कारण अधिकतम तापमान गुरुवार को 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में गर्म मौसम की स्थिति बनी रही.
मौसम विभाग ने बताया कि 20 मई को पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा के कुछ स्थानों में उष्ण लहर की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 17 से 20 मई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.5 मिमी) हो सकती है.
आईएमडी ने गुरुवार (16 मई, 2024) को केरल के कई जिलों में 18 से 20 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इसके साथ ही विभाग ने राज्य में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है.
आईएमडी ने खराब मौसम की संभावना को देखते हुए तट के आस-पास के क्षेत्रों में मछुआरों को 18 से 20 मई तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग ने कहा कि आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक में 18-20 मई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.5 मिलीमीटर) हो सकती है.