Holi 2024: होली के रंग डूबे रामलला, रंगभरी एकादशी पर अयोध्या में खूब उड़ा अबीर-गुलाल, देखें तस्वीरें
अयोध्या में भी रंगों की खुमारी चढ़ने लगी है. बुधवार (21 मार्च) को रंगभरी एकादशी पर हनुमानगढ़ी में संतों और श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली.
इसी के साथ अयोध्या में होली का आगाज हो गया. बताया जा रहा है कि मंदिर बनने के बाद पहली बार यहां इतनी भव्य होली होने जा रही है.
यहां होली पर लाखों श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है. मंदिर परिसर को भी होली के मौके पर खास तौर पर सजाया जा रहा है.
बुधवार को रंगभरी एकादशी के मौके पर राम मंदिर में रामलला भी रंगों से सराबोर नजर आए. रंगीले वस्त्र और सजावट के बीच गालों पर गुलाल लगा था.
मंदिर परिसर में भी भक्त एक-दूसरे को रंग लगाकर रंगभरी एकादशी मनाते दिखे. हालांकि ज्यादा भीड़ रविवार को पहुंचने का अनुमान है.
यहां पर होली के लिए कचनार के फूलों से बने गुलाल को खास तौर पर तैयार किया गया है. इसके अलावा फूलों से भी हर्बल गुलाल तैयार किया गया है.
मंदिर परिसर के अलावा हनुमानगढ़ी भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां होली की खास तैयारी है.
दरअसल, रंगभरी एकादशी से अयोध्या में होली की शुरुआत होती है और इसका आगाज हनुमानगढ़ी से ही होता है.