Hajj Yatra 2023: हज कर अपने वतन वापस लौटे 1573 भारतीय हाजी, हुआ जोरदार स्वागत, देखें तस्वीरें
इस साल 26 जून से हज यात्रा की शुरुआत हुई थी. 26 जून से लेकर 1 जुलाई तक हज का आयोजन किया गया, जिसके बाद अब हाजी अपने घर लौट आए हैं.
अब तक करीब 1573 हज यात्री वापस अपने वतन लोट आए हैं, जिनका दिल्ली स्टेट हज कमेटी ने जोरदार स्वागत किया.
इस बार हज 2023 के लिए दिल्ली से 19 हजार 399 हज यात्री हज अदा करने के लिए मक्का-मदीना गए थे, जिनमें सभी यात्री 21 जुलाई तक वापस लौट आएंगे.
दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कर्मचारियों ने पहली उड़ान से आने वाले हाजियों को फूल भेंट कर स्वागत किया और इस मौके पर चेयरपर्सन कौसर जहां भी मौजूद रहीं.
हाजियों ने हज यात्रा पूरी होने के बाद अपनी खुशी जाहिर की और इसके साथ ही अपने अनुभव भी साझा किए.
हज यात्रा कठिन और महंगी तीर्थयात्रा में से एक मानी जाती है. इसके लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. कई लोग तो इस यात्रा को करने के लिए सालों तक बचत करते हैं.
मान्यता है कि हज यात्रा करने वालों को पापों से मुक्ति मिलती है. कहा तो यह भी जाता है कि, जो हज यात्रा करता है वह अल्लाह के करीब हो जाता है.