PHOTOS: वोट देने पहुंच रहे तमाम बड़े नेता, पीएम मोदी से लेकर सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया मतदान, देखें तस्वीरें
गुजरात में वडोदरा के मेयर और बीजेपी प्रत्याशी केयूर रोकड़िया ने जेतालपुर में वोट डाला. उन्होंने भारी मतों से बीजेपी की जीत का दावा किया है.
कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह सोलंकी ने बोटाड में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण में कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिला था और आज भी हर बूथ पर मतदाताओं की भीड़ है. कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है आने वाली 8 तारीख को कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा आज गुजरात में लोकशाही पर्व मनाया जा रहा है, आज गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. सभी जनता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने में हिस्सा लेंगे और भारी मतदान करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाल दिया है. उन्होंने अहमदाबाद के गांधीनगर राजभवन से निशान पब्लिक स्कूल, रानिप में मतदान किया. साथ ही सभी लोगों से वोट करने की अपील की.
वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चंद्रनगर प्राइमरी स्कूल के पोलिंग बूथ 264 पर वोट डाला.