गुजरात चुनाव: आनंदीबेन पटेल से लेकर दिल्ली LG विनय सक्सेना ने किया वोट, वाघेला बोले- 27 साल बाद होगा बदलाव- Pics
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद में वोटिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनते हुए अपना मत डाला.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अहमदाबाद में मतदान किया. उन्होंने कहा, हर व्यक्ति को वोट डालना चाहिए और आज मैं सभी से यही अपील करूंगा कि वो ज्यादा से ज्यादा वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करें.
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद के शिलाज अनुपम स्कूल में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा,मतदान करना हमारा अधिकार है इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान जरूर करना चाहिए. हमें ये अधिकार प्राप्त हुआ है तो हमें इस अधिकार का उपयोग कर भारत को अव्वल नंबर पर पहुंचाना चाहिए.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला. गौरतलब है कि सोमवार को 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया में साधू-संतों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. एक समूह ने वोटिंग भाग लेने के बाद उंगली पर वोटिंग का निशान दिखाते हुए तस्वीर खिंचवाई.
गुजरात के वडोदरा की ये तस्वीर है. युवाओं से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों ने वोटिंग प्रक्रिया में भाग लिया.
जेतालपुर में सुबह 8 बजे से मतदान केंद्र पर लंबी कतार देखने को मिली. यहां लोग शांति बनाकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटिंग प्रक्रिया में भाग लेने के बाद सड़क पर चल लोगों का अभिवादन किया.