Floyd Mayweather: दुनियाभर के सूरमाओं को एक मुक्के से गिराने वाला बॉक्सर मेवेदर हजारों किमी दूर मुंबई के सिद्धिविनायक की शरण में क्यों आया?
फ्लॉयड मेवेदर मंदिर में कैजुअल सफेद टी-शर्ट और ग्रे शॉर्ट्स पहने नजर आए. उनके साथ उनके दोस्त और उनकी टीम भी थी.
उन्होंने मंदिर परिसर में घुसते समय अपने गले में स्कार्फ डालकर स्थानीय रीति-रिवाजों को भी अपनाया. जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.
मेवेदर ने न केवल बॉक्सिंग जगत में नाम कमाया है बल्कि बॉक्सिंग रिंग से बाहर भी उनका दबदबा रहा है. वह आज भी दुनिया के सबसे अमीर मुक्केबाज हैं.
मेवेदर वैश्विक स्तर पर मानवता से जुड़े काम को करने के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी हाल की इज़राइल यात्रा में किए गए नेक काम की भी चर्चा खूब हुई थी.
मैनी पैकक्विओ के खिलाफ उनका ऐतिहासिक मुकाबला, जिसे 'फाइट ऑफ द सेंचुरी' कहा गया था, ने सभी खेलों में सबसे ज्यादा दर्शकों की संख्या का रिकॉर्ड बनाया था.
1996 में पेशेवर बॉक्सर बनने के बाद से मेवेदर ने जल्द ही अपना नाम बनाया. जून 2022 में मेवेदर को इंटरनेशनल बॉक्सिंग हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया था.
इनका करियर दो दशकों से अधिक समय तक चला. इस दौरान उन्होंने 50-0 का अजेय रिकॉर्ड बनाए रखा. इस रिकॉर्ड तक पहुंचना किसी भी बॉक्सर के लिए मुश्किल लगता है.
मेवेदर के नाम एक और खास उपलब्धि दर्ज है. वह पांच वेट कैटेगरी में विश्व चैंपियन रह चुके हैं. इसमें से चार में वह लाइनियल चैंपियन रहे.