Presidential Election: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव में डाला वोट, व्हीलचेयर पर आए नजर
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में मतदान करने के लिए सोमवार को व्हीलचेयर से संसद भवन पहुंचे. 89 वर्षीय मनमोहन सिंह पिछले साल कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद से ही अस्वस्थ चल रहे हैं.
मनमोहन सिंह कोरोना की दूसरी लहर के चरम पर होने के दौरान संक्रमण की चपेट में आ गए थे. बुखार के बाद कमजोरी की शिकायत को लेकर उन्हें अक्टूबर 2021 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.
आज जब संसद परिसर में वोट देते पहुंचे तो सिंह सहारा लेकर खड़े हुए और वोट डाला.
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर कहा, ''खराब स्वास्थ्य के बाबजूद अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने के लिए संसद पहुंचे सरदार मनमोहन सिंह जी हम सभी के लिए प्रेरणा है. ईश्वर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य एवं लंबी आयु प्रदान करें.''
संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह दस बजे शुरू हुआ था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उनके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने वोट डाला.
मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी. दोपहर एक बजे तक 83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इस अवधि में 616 सांसदों और नौ विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का मुकाबला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा से है. मतों की गिनती 21 जुलाई को होगी.