क्या राहुल गांधी ने कंगना को थप्पड़ मारने वाली कॉन्स्टेबल के साथ क्लिक कराई फोटो? जानें क्या है वायरल फोटो का सच
राहुल गांधी की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमे दावा किया जा रहा है कि इसमें कांस्टेबल कुलविंदर कौर भी है.
कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने 6 जून को नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मार दिया था.
इस घटना के बाद कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सीआईएसएफ से निलंबित कर दिया गया है.
इस वायरल फोटो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के साथ एक महिला नज़र आ रही है, जिसे सीआईएसएफ कांस्टेबल बताया जा रहा है.
कई सोशल मीडिया यूजर इस महिला को CISF की सिपाही कुलविंदर कौर बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर हो रहा दावा गलत है क्योंकि तस्वीर में दिख रही महिला राजस्थान की पूर्व कांग्रेस विधानसभा सदस्य (एमएलए) हैं. उनका नाम महिपाल मदेरणा है.
उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर 14 फरवरी, 2024 को फोटो को शेयर किया था.
बता दें कि इसी दिन सोनिया गांधी ने नेताओं प्रियंका और राहुल सहित अन्य लोगों के साथ राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.