क्या मोदी सरकार को गिरा देंगे राहुल गांधी, इस पत्रकार ने क्या कहा
इस इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा, संख्या कम होने की वजह से हालात बहुत नाजुक है. छोटी से भी गलती सरकार को गिरा सकती है. बस एक बार किसी सहयोगी दल को दूसरी तरफ मुड़ कर देखना है.
राहुल के इस बयान पर पत्रकार विजय विद्रोही ने कहा कि बीजेपी इस समय JDU और TDP के सहारे पर है.
उन्होंने कहा, 'जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार जल्दी चुनाव कराना चाहते हैं, बीजेपी ऐसा नहीं चाहती है. ऐसे में अगर वो हार जाते हैं तो NDA से अलग हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अभी सरकार गिराने में जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए. उन्हें मुद्दों को लेकर सड़क पर आना चाहिए.
उन्होंने कहा, 'कई लोगों का मानना है कि राहुल गांधी की बयानबाज़ी से नरेंद्र मोदी असहज होकर दूसरी पार्टी तोड़ने की कोशिश कर सकते हैं, जिससे JDU और TDP असहज हो सकते हैं.'
उन्होंने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस को इस समय अपने महिला वोट बैंक की तरफ ध्यान देना होगा क्योंकि इस बार महिला वोट बैंक बढ़ा है.
उन्होंने आगे कहा, 'आने वाले चार विधानसभा चुनावों में कुछ बदलाव होने वाला नहीं है. इसके परिणाम पर बहुत कुछ निर्भर करता है. ऐसे में अभी इंतज़ार करने की जरूरत है.'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी सभी निगाह PM मोदी पर ही टिकी हुई है.