Excise Policy Probe: 'आप' का शक्ति प्रदर्शन! CBI की पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया ने किया रोड शो, देखें तस्वीरें
सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. मनीष सिसोदिया ने पूछताछ में जाने से पहले एक रोड शो किया. रोड शो में सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नजर आए.
अपने निवास से निकलने के बाद मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर में जाने से पहले राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि के पास बैठकर कुछ वक्त गुजारा. उनके साथ आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी दिखाई दिए.
जांच के लिए निकलने से पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर खुद को भगत सिंह का अनुयायी बताया. उन्होंने कहा, अगर झूठे आरोपों की वजह से जेल भी जाना पड़े तो उन्हें परवाह नहीं है. सिसोदिया ने ये भी कहा कि वो सीबीआई के अधिकारियों को जांच में पूरा सहयोग देंगे.
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मनीष सिसोदिया को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें.
इस पूरे मामले में बीजेपी ने AAP को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी सच छिपाने के लिए इवेंट मैनेजमेंट कर रही है. पात्रा ने कहा कि आप ने अभी तक आबकारी नीति घोटाले पर कोई जवाब नहीं दिया है. जिससे पता चलता है कि ये सच छिपाने में लगे हुए हैं.
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ आपराधिक साजिश, लोक सेवकों से रिश्वत लेने और रिकॉर्ड्स के साथ छेड़छाड़ को लेकर केस दर्ज किया है. मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (1988) की धारा 7, धारा 120 B (आपराधिक साजिश) और अकाउंट्स (रिकॉर्ड्स) की छेड़खानी को लेकर धारा 477 A लगाई है.