Bakrid: बकरीद पर UP में हाई अलर्ट, मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र में कुर्बानी के लिए बनी गाइडलाइंस, सोशल मीडिया पर भी रहेगी पुलिस की नजर
उत्तर प्रदेश में बकरीद को देखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने सुरक्षा के प्रबंधों को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पुलिस प्रशासन को पहले की तुलना में और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. पूर्व में हुए विवादों, संवेदनशीलता के आधार पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए.
यूपी पुलिस ने बकरीद को देखते हुए अतिसंवेदनशील इलाकों में केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की तैनाती करने और बड़ी संख्या में पुलिस और अन्य बलों की ड्यूटी लगा दी है. हर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और जरा भी गड़बड़ होने पर तत्काल अफसरों को मौके पर पहुंचने को कहा गया है.
इसके साथ ही सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ ही सभी अफसर सड़कों पर नजर आए. सभी जिलों के पुलिस अफसरों को लगातार भ्रमणशील रहने और सतर्क रहना होगा.
मध्य प्रदेश में प्रशासन की ओर से जारी गाइड लाइन में यह भी साफ कर दिया है कि कुर्बानी से जुड़े वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी अपलोड नहीं किए जा सकेंगे. भोपाल नगर निगम उपायुक्त योगेन्द्र पटेल द्वारा जारी की गई 14 बिंदुओं की गाइडलाइन में यह स्पष्ट तौर पर लिखा है कि तंबू लगाकर ही पशु वध किया जा सकेगा. निगम ने पशु वाले स्थानों पर पशुओं के वेस्टेज को तुरंत हटने और स्वच्छता रखने को भी कहा है.
वहीं, महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार पशु वध के लिए प्रशासन ने कुछ स्थानों को चिन्हित किया है, जहां पर पशु वध गृह बनाए जाएंगे. इन स्थानों को 17 जून से 19 जून तक की स्वीकृति है. इन पशु वध गृह में शाम 4 बजे तक ही कुर्बानी दी जा सकेगी.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर अफ़वाह, आपत्तिजनक पोस्ट पर सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. जिला स्तर पर किसी भी गैर परंपरागत आयोजन की इजाज़त न दी जाए. प्रदेश के सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी.
इसके अलावा राजधानी लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़ा में सीसीटीवी कैमरे और 2 ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी. साथ ही 16 अन्य चिन्हित जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. इसकी लगातार निगरानी और मॉनिटरिंग टीम करेगी. इस दौरान सोशल मीडिया तंत्र पूरी तरह से एक्टिव रहेगा. फेसबुक, एक्स, इंटग्राम और व्हाट्सएप पर भी निगरानी रखी जाएगी.