देशभर में दिखी दशहरे की धूम, पीएम मोदी और सोनिया गांधी रावण दहन कार्यक्रम में हुए शामिल, देखें तस्वीरें
Happy Dussehra 2023: देशभर में मंगलवार (24 अक्टूबर) को दशहरा मनाया गया. इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन किया गया. इस अवसर पर पीएम मोदी से लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी तक रावण दहन में शामिल हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 पहुंचे और रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
वहीं, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी लाल किला मैदान में नवश्री धार्मिक रामलीला समिति की ओर से आयोजित 'रावण दहन' में भाग लिया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लाल किले में लव कुश रामलीला समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 'रावण दहन' किया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मुंबई के आजाद मैदान में रावण दहन में शामिल हुए.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में दशहरा के अवसर पर रावण दहन में शामिल हुए और रावण का पुतला जलाया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार (24 अक्टूबर) को रायपुर में रावण दहन में शामिल हुए.
पंजाब के अमृतसर में दशहरे की धूम देखने को मिली, यहां लोगों ने पटाखों से भरे रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले को जलाया.
दशहरा उत्सव के दौरान बिहार के पटना स्थित गांधी मैदान में रावण का दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए.
हैदराबाद के जीएचएमसी मैदान में दशहरा समारोह के दौरान रावण का पुतला जलाया गया.
इससे पहले हरियाणा के फरीदाबाद में विजयादशमी समारोह के लिए रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले स्थापित किए गए, जिन्हें देखने के लिए लोग दशहरा मैदान में पहुंचे.
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार (24 अक्टूबर) को अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के पहले दिन आयोजित जुलूस के दौरान भक्तों में उत्साह दिखने को मिला.
प्रयागराज में दशहरे से पहले एक प्रतीकात्मक अनुष्ठान 'रावण की बारात' से पहले कलाकार एक मंदिर के बाहर खड़े दिखे.