Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में कोरोना मामलों की बढ़ी रफ्तार, वीकेंड कर्फ्यू समेत तमाम पाबंदियों का ऐलान
Delhi Covid Cases: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बाद अब वीकेंड कर्फ़्यू लगाने का फैसला लिया गया है. मंगलवार 4 जनवरी को दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट की बैठक में ये फैसला लिया गया.
नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ अब शनिवार और रविवार को दिल्ली में पूरी तरह से कर्फ्यू रहेगा
आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल आदि को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे. सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे.
राजधानी दिल्ली में अब अगले आदेश तक प्राइवेट दफ्तर केवल 50% कर्मचारियों की क्षमता से चलेंगे.
भीड़ नियंत्रित करने और मेट्रो और बस स्टैंड को कोरोना का सुपर स्प्रेडर बनने से रोकने के लिए दिल्ली में मेट्रो और बसें पूरी क्षमता के साथ चलेंगी.
दिल्ली में लगभग 5500 कोरोना के मामले एक ही दिन में सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर 8.5% तक पंहुच गयी है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि फ़िलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा और इसे लेकर पैनिक करने की ज़रूरत नहीं है.