Delhi Weather: दिल्ली में दिखा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, बारिश के साथ बढ़ी ठंड, देखें PICS
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. कल शाम से दिल्ली और उससे जुड़े इलाकों में बूंदाबांदी जारी है. मौसम विभाग ने पहले ही ये अनुमान लगाया था और आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया था.
मौसम विभाग ने 24 घंटो के लिए मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान लगाया है. वहीं आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.
पिछले दो दिन से दिल्ली में सूरज निकलते दिखा था और ठंड से लोगों को राहत मिली थी लेकिन नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते कल शाम से ही हल्की बारिश शुरू हो गई जिसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आईं और ठंड बढ़ गई.
मौसम विभाग ने अनुमान लगाते हुए कहा कि आज सुबह के दौरान बादल पूरी तरह छाए रहेंगे. वहीं, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बता दें, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देर रात कहा था, दिल्ली के नरेला, बवाना, हरियाणा के सोनीपत, खरखौदा, गुरुग्राम, जींद और भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
कई दिनों से बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी है लेकिन उसके बाद भी हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं है. दिल्ली की हवा अभी भी खराब स्तर पर चल रही है.
मौसम संस्था सफर की माने तो आज सुबह दिल्ली का Aqi यानी हवा की गुणवत्ता का स्तर 269 दर्ज हुआ जो खराब श्रेणी में आता है.