Delhi Rohini Firing: स्पेशल सेल को पहले से था 'गोगी' पर हमले का अंदेशा, फिर भी कैसे हुआ कोर्ट रूम में फिल्मी अंदाज़ में शूटआउट?
Rohini Court Shootout: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में आज दिनदहाड़े बदमाशों ने पेशी के लिए लाए गए गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी. हत्या भी कोर्ट परिसर में नहीं बल्कि फिल्मी अंदाज़ में भरी अदलात में जज के सामने की गई. हालांकि जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाकर्मियों ने तीनों बदमाशों को भी मौके पर ही ढेर कर दिया. इस वारदात से कई सवाल उठ रहे हैं. आपको बताते हैं कि बदमाशों ने कैसे दिया इस वारदात को अंजाम.
करीब 12-12:30 बजे टिल्लू गैंग के दोनों शूटर राहुल और मोरिष वकील के कपड़े पहनकर कोर्ट परिसर में दाखिल हुए. गेट नम्बर 4 पर वकील की ड्रेस में होने के चलते इनकी चैकिंग नहीं होती है. पहले भी ये कोर्ट की सिक्योरिटी की रेकी कर चुके थे.
बदमाशों को पता था कि थर्ड बटेलियन कि टीम जेल से कैदी को लेकर कोर्ट आती है और उनके साथ स्पेशल सेल भी होगी. जितेंद्र गोगी एक बड़ा गैंगस्टर है और उसपर भी हमले की आशंका रहती है. इसलिए बड़े गैंगस्टर के साथ सेल की टीम होती है.
दोनों शूटर्स ने लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल किया और कोर्ट नंबर 207 के बाहर पहुंच गए. गोगी को लेकर सेल और पुलिस की टीम अंदर पहुंची. चश्मदीद वकील सुनील तोमर जो कोर्ट रूम 207 के अंदर ही थे उन्होंने बताया कि जैसे ही कोर्ट के सामने वारंट पेश किया गया, वकील के कपड़ो में दोनों अंदर दाखिल हुए और सीधा गोगी पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों के पास पिस्तौल थी.
गोली चलते ही सेल और थर्ड बटेलियन की टीम ने इनपर फायर किया. वायरल वीडियो में जो कांस्टेबल बड़ी राइफल से फायर कर रहा है, वो थर्ड बटेलियन का ही है. इसमे दोनों की मौत हो गई. अस्पताल में गोगी को मृत घोषित कर दिया गया.
जिस समय बदमाशों ने गोली चलाई कोर्ट रूम का आधा दरवाजा खुला हुआ था. कोई भी कोर्ट रूम से बाहर नहीं निकल पाया. लोग बचने के लिए इधर उधर भागे. कोई कुर्सी तो कोई टेबल के नीचे छिपने को कोशिश कर रहा था. चश्मदीद का कहना है कि लोग गोल गोल भाग रहे थे कि कही उन्हें गोली ना लग जाए.
स्पेशल सेल को टिप ऑफ था कि पेशी के दौरान राइवल गैंग के शूटर्स हमला कर सकते हैं. इसलिए नॉर्दन रेंज सेल की टीम के अलावा दूसरी रेंज की स्पेशल सेल की टीम भी कोर्ट में थी.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मंडोली जेल से रोहिणी कोर्ट के अंदर शूटआउट की साज़िश रची गई थी.
गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. टिल्लू मंडोली जेल के हाई रिस्क वार्ड में बंद है. इसी जेल में टिल्लू के कई गुर्गे भी बंद हैं.
पुलिस सूत्रों की मानें तो शक है कि रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट की साज़िश को मंडोली जेल से ही रचा गया. टिल्लू ने ही अपने गुर्गों के साथ मिलकर गोगी को मारने का प्लान बनाया. प्लान बनाने के बाद टिल्लू ने जेल के बाहर मौजूद गुर्गों से शूटआउट को अंजाम दिलवाया. इस मामले में दिल्ली पुलिस टिल्लू ताजपुरिया से जल्द पूछताछ कर सकती है.