'दिल्ली वाले ऑटो राजा' ने जाना CM अरविंद केजरीवाल के चुनावी क्षेत्र नई दिल्ली के लोगों का मूड
ऑटो रिक्शा चालकों से बात करने के बाद ऑटो राजा की टीम दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस पहुंची. यहां कि चुनावी चौपाल में लोगों की राय जानने के बाद ऑटो राजा की टीम कनॉट प्लेस के मशहूर जनपथ मार्केट में पहुंची.
कनॉट प्लेस दिल्ली के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, यहां हर दिन भारी तादाद में लोग पहुंचते हैं. एबीपी न्यूज़ की टीम ने खरीददारी करने आए एक परिवार का चुनावी मूड समझने की कोशिश की.
एबीपी न्यूज़ की टीम ने ऑटो वालों से बात की. पिछले चुनाव में दिल्ली के ऑटो रिक्शा चालकों ने केजरीवाल की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इस बार इनमें केजरीवाल के प्रति नाराजगी थोड़ी नाराजगी दिखी.
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने सुनील यादव को और कांग्रेस ने रोमेश सब्बरवाल को उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली में आठ फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी.
Delhi Election 2020: खास चुनावी शो 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' के जरिए एबीपी न्यूज दिल्ली का चुनावी मिजाज समझ रहा है. आज चुनावी ऑटो नई दिल्ली विधानसभा सीट इलाके में पहुंचा. नई दिल्ली विधानसभा सीट बेहद खास है क्योंकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस सीट से विधायक हैं, और इस बार के चुनाव में भी इसी सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.
जनपथ मार्केट में लोगों की चुनावी राय जानने के बाद ऑटो राजा की टीम कनॉट प्लेस की मशहूर पान की दुकान पर पहुंची और बातचीत भी की.