Photos: कांग्रेस ऑफिस में 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम पर लगी फोटो प्रदर्शनी, राहुल और प्रियंका गांधी देखने पहुंचे
दिल्ली कांग्रेस ऑफिस में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार्यालय पहुंचे. इस दौरान दोनों ने वहां पहुंचकर पार्टी की ओर से लगाए गए प्रदर्शनी को देखा.
इस फोटो प्रदर्शनी को देखने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल भी साथ रहे. सभी नेताओं ने मिलकर इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया.
कांग्रेस पार्टी की ओर से लगाए गए प्रदर्शनी में भारतीय सेनाओं के शानदार प्रदर्शन को दिखाया गया है. साथ ही यह भी दिखाया गया है कि कैसे कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाया.
बता दें कि साल 1971 के युद्ध में भारत से हार का सामना करने के बाद तत्कालीन पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल नियाजी ने अपने 93,000 जवानों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया था.