दिल्ली के चांदनी चौक में पूरी रात धधकती रही आग, 12 घंटे बाद पाया काबू, कूलिंग ऑपरेशन जारी- Pics
राजधानी दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक पर भागीरथ पैलेस मार्केट की दुकानों में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. 24 नवंबर रात करीब 9.30 बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली थी.
पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में लगी आग पूरी रात धधकती रही. रास्ते संकरे होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल था.
दमकल की लगभग 40 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन जारी है. दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल से चलने वाली अग्निशमन मशीन का इस्तेमाल किया.
मौके पर दमकल विभाग के साथ ही पुलिस की गांड़ियां भी मौजूद थी. दमकल की आग को और दुकानों में फैसलने से रोकने की कोशिश भी कामयाब रही.
फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है. इसे लेकर जांच की जा रही है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए थे. हालांकि, मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.