दिल्ली में आज होगी बारिश? तमिलनाडु, केरल और आंध्र में येलो अलर्ट जारी, जानिए देशभर में मौसम का हाल
पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. यह बारिश सर्दियों की पहली बारिश होगी जिससे ठंड का प्रभाव बढ़ेगा. राजस्थान, हरियाणा, और दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी मौसम परिवर्तन के संकेत हैं.
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई जिसमें कलासापाकम में 12 सेमी बारिश हुई. अगले कुछ दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी छिटपुट बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने केरल में आंधी-तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आज राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यह स्थिति आने वाले दिनों में भी बनी रह सकती है.
आंध्र प्रदेश के कुरनूल, प्रकाशम, वाईएसआर कडपा, एसपीएसआर नेल्लोर, तिरुपति, और चित्तूर जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. यहां आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश में 8 और 9 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना है.हालांकि बारिश की तीव्रता बहुत कम होगी, लेकिन इससे तापमान में गिरावट आएगी.ऐसे में ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
दक्षिण भारत के राज्यों में मौसम बदलाव के संकेत दे रहा है. तमिलनाडु, केरल, और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. इस क्षेत्र में आंधी-तूफान और हल्की बारिश आम बात बनी रहेगी.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के कारण सर्दी का असर तेज हो सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते यहां अगले कुछ दिनों में ठंड में बढ़ोतरी होगी.