Mandous Cyclone: तस्वीरों में देखें मैंडूस तूफान ने तमिलनाडु में कितनी मचाई तबाही, पानी में बह गईं दुकानें
मैंडूस चक्रवात तूफान ने नौ और 10 दिसंबर की मध्यरात्रि को 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट को पार किया.
राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने कहा कि 9,000 से अधिक लोगों को 205 राहत केंद्रों में रखा गया है.
चेन्नई से रवाना होने वाली नौ उड़ानों को रद्द कर दिया गया, जबकि यहां आने वाली 21 उड़ानों को दूसरे शहरों की ओर मोड़ दिया गया है.
मैंडूस चक्रवात तूफान ने समुद्र के किनारे खड़े पानी के जहाज को भी अच्छा खासा नुकसान पहुंचाया है, इस तस्वीर में एक बूढ़ा इंसान अपनी टूटी हुई जहाज को मायूस नजरों से देख रहा है.
ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (GCC) ने लोगों से अपील की है कि, लोग चक्रवात मैंडूस के कमजोर पड़ने तक बाहर जाने से बचें. तीन घंटे में लगभग 65 पेड़ गिर गए और निचले इलाकों में पानी के ठहराव को दूर करने के लिए मोटर पंपों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
मामल्लापुरम तट पार करने वाले चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे ये एक महिला बिखरे हुए फल को पानी से बचाने की कोशिश कर रही है.
समुद्र के किनारे लगी दुकानों को तूफान की वजह से बहुत नुकसान का सामना करना पड़ा हैं. आस-पास के लगे स्टॉल पानी में बहने लगे.
मामल्लापुरम तट पार करने वाला चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर कमजोर हो गया है, लेकिन इसका शहर और उसके आसपास के इलाकों में काफी असर पड़ा है.
रोड के किनारे उखड़े हुए पेड़ों और गिरी हुई शाखाओं को हटाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए इलाके की बिजली काट दी गई है.