Cruise Ship: पहाड़, बीच और रेगिस्तान हुए पुराने अब क्रूज पर मनाएं हाॅलिडे, देखें खूबसूरत तस्वीरें
ABP Live | 22 Feb 2023 12:41 PM (IST)
1
हाल ही एनसीएल की ओर से किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, दस में से आठ भारतीय अगले 12 महीनों में एक अंतरराष्ट्रीय क्रूज पर छुट्टी मनाने का विचार कर रहे हैं.
2
क्रूज पर हॉलिडे मनाने की सबसे खास बात यह है कि इसमें कई बार पैकिंग और अन पैकिंग नहीं करनी होती है. बस एक बार अनपैक करना होता है.
3
क्रूज में होटल की तरह चेकइन और चेकआउट की परेशानी नहीं होती है.
4
क्रूज में आप मल्टी-डेस्टिनेशन ट्रिप का आनंद लें सकते हैं बिना सामान को इधर-उधर ले जाएं.
5
NCL ने यूरोप, कैरिबियन, अलास्का, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और यहां तक कि अंटार्कटिका सहित सभी सात महाद्वीपों के लिए यात्राओं को खोल दिया है.
6
यात्री लोकप्रिय पॉपुलर ओशन व्यू, बालकनी स्टेटरूम, सोलो स्टेटरुम, इंक्लूडिंग सोलो लाउंज, फैमिली मिनी सूट्स, टू बेड रूम सूट्स और इंटरकंटेक्टिंग स्टैटरूम में से चुन सकते हैं.