राहुल गांधी ने 170 दिन बाद ट्रिम कराई दाढ़ी-मूंछ, लंदन में दिखा कूल लुक, आप भी देखें
ABP Live | 01 Mar 2023 11:34 AM (IST)
1
राहुल गांधी ने दाढ़ी-मूंछ ट्रिम करा ली है. सामने आयी तस्वीर में राहुल टाई-कोट पहने दिख रहे हैं.
2
7 सितंबर 2022 से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के बाद से राहुल ने एक के बाद एक कई राज्यों से यात्रा निकाली थी. राहुल ने यात्रा के दौरान अपनी दाढ़ी बढ़ाई और उनका लुक बेहद अलग देखने को मिला.
3
राहुल के दाढ़ी वाले लुक को देख किसी उन्हें साधू-संत बताया तो किसी ने कुछ.
4
वहीं, अब एक बार फिर राहुल नए लुक में सामने आए हैं. राहुल ने अपनी दाढ़ी को ट्रिम करा लिया है. राहुल का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल है.
5
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने अपनी दाढ़ी काफी बढ़ा ली थी और अधिकतर समय वो सफेट टी-शर्ट में दिखाई दिए थे.
6
राहुल माइनस के तापमान में भी राहुल गांधी हाफ टी-शर्ट में यात्रा करते दिखे थे.