Rahul Gandhi In Kashmir: राहुल गांधी ने गुलमर्ग में की स्कीइंग, देखें तस्वीरें
राहुल गांधी गुलमर्ग जाते समय थोड़ी देर के लिए तंगमर्ग में रुके. यहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दिए और सिर्फ उन्हें नमस्कार किया. गुलमर्ग में राहुल गांधी ने गोंडोला केबल कार की सवारी भी की और फिर स्कीइंग की.
उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के दो दिनों के अपने निजी दौरे के दौरान कांग्रेस नेता ने वहां मौजूद कई पर्यटकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले एक पर्यटक ने कहा, ‘‘हम सौभाग्यशाली हैं कि यहां हमारी राहुल गांधी से मुलाकात हो गई.’’
बीते महीने राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत श्रीनगर पहुंचे थे. यही पर उनकी भारत जोड़ो यात्रा का समापन हुआ था.
जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा के समापन से पहले राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा भी फहराया था.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी निजी दौरे पर यहां पहुंचे हैं और कश्मीर घाटी में एक निजी कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं.
भारत जोड़ो यात्रा के समापन के दौरान राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी के साथ यहां बर्फबारी का आनंद लिया था.
भारत जोड़ो यात्रा के कश्मीर में आखिरी पड़ाव पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर में ‘भारत जोड़ो यात्रा' के कैंप की जगह पर राष्ट्रीय झंडा फहराया था. इसके बाद अपनी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ‘स्नोबॉल फाइट' की थी.
तब स्थानीय प्रशासन ने राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया था. वहां लाल चौक पर लगातार दूसरे दिन वाहनों की आवाजाही पर रोक थी.