Kashi Vishwanath Mandir: जब काशी विश्वनाथ मंदिर के ध्वस्त किए जाने पर आगबबूला हो उठी थीं छत्रपति शिवाजी की मां! बेटे से कही थी यह बड़ी बात
एबीपी लाइव डेस्क | 15 Mar 2024 10:17 AM (IST)
1
विक्रम संपथ ने यूट्यूब चैनल 'लल्लनटॉप' से बातचीत में बताया, लोक कथाएं हैं कि जब काशी विश्वनाथ मंदिर ध्वस्त किया गया था, तब शिवाजी महाराज जीवित थे.
2
लेखक और इतिहासकार ने आगे कहा- बोला जाता है कि छत्रपति शिवाजी की मां जीजाबाई को उस समय बहुत गुस्सा (काशी विश्वनाथ मंदिर तोड़ने पर) आया था.
3
विक्रम संपथ बोले, जीजाबाई ने तब बेटे से कहा था कि अगर वह असल में पुरुष हैं तो विश्वनाथ मंदिर को पुनःस्थापित करना ही उनके जीवन का ध्येय होना चाहिए.
4
राइटर के अनुसार, औरंगजेब ने तब काशी के मंदिर को पूरा नहीं तुड़वाया था. उसने इस धर्मस्थल को जानबूझकर आधा तुड़वाया था, जिसके पीछे खास वजह थी.
5
विक्रम संपथ बोले- औरंगजेब ने तब मंदिर के शिखरों को तोड़कर उसके ऊपर तीन गुंबद बनवा दिए थे, ताकि जब हिंदू जब वहां जाएं तो उन्हें अपमान का भाव आए.