दिल्ली-एनसीआर में मौसम का बदला मिजाज, तेज हवाओं के साथ बादल गरजे, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड- PICS
दिल्ली एनसीआर में तो अभी से मौसम ने करवट ले ली है. देर रात से ही दिल्ली एनसीआर में हवाओं के साथ बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि 20 से 30 किलोमीटर की हवा की रफ्तार के साथ हल्की बारिश दिल्ली और एनसीआर यानी हिंडन एयर फोर्स, लोनी देहात, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, इंदिरापुरम, गुरुग्राम और कुरुक्षेत्र में होगी.
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि गुरुवार को दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से राजधानी में दिन के समय ठंड और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिन के समय घने बादल छाए रहेंगे. वहीं तेज हवाएं चलती रहेंगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज दिन के वक्त घने बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने का अनुमान है तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रह सकता है. वहीं, कल भी दिल्ली में हल्की बारिश देखी जा सकती है.
मौमस विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कल न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री गिरने की संभावना है. वहीं, शुक्रवार यानी 5 फरवरी से मौसम साफ होते दिखेगा और धूप खिलते दिखेगी.
मौसम विभाग की माने तो 6 से 8 फरवरी के बीच अधिकतम तापमान बढ़कर 20 से 22 डिग्री के आसपास देखने को मिलेगा.