Chandra Grahan 2021: तस्वीरों में देखिए दुनिया भर में लगे चंद्र ग्रहण का खूबसूरत नजारा
आज साल का पहला चंद्र ग्रहण लगा है. यह ग्रहण कई मायनों में खास है. क्योंकि सुपरमून, ब्लड मून और पूर्ण चंद्र ग्रहण की घटनाएं एक साथ घटित हुई. चंद्र ग्रहण के कारण दुनिया के कई हिस्सों में खूबसूरत नजारा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत और अमेरिका में चंद्र ग्रण का नजारा काफी खूबसूरत दिखा. आइए देखते हैं तस्वीरें..
ये नजारा है देश की राजधानी दिल्ली का. यह तस्वीर चंद्र ग्रहण के दौरान की है जो बेहद खूबसूरत लग रही है.
चीन में भी चंद्र ग्रहण देखने को मिला. लोगों ने बीजिंग में बुधवार को केंद्रीय टीवी टॉवर से चंद्रग्रहण देखा.
ब्राजील में भी बुधवार को चंद्रग्रहण लगा. बड़ी-बड़ी बिल्डिंग के पीछे लाल-पीले रंग का चंद्रमा देखने में काफी खूबसूरत लग रहा था.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में नौका के दूसरी तरफ खूबसूरत चंद्र ग्रहण का नजारा दिखा. चंद्रमा थोड़ा लाल और नारंगी रंग में दिखाई दिय़ा.
जकार्ता में चंद्र ग्रहण का नजारा 9वीं सदी के प्लाओसान मंदिर के पीछे कैद हुआ.