छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर जारी है उपचुनाव, महाराष्ट्र से लेकर ओडिशा तक लंबी कतारें, देखें Pics
बिहार में मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्व), हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना में मुनुगोडे, यूपी में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा में धामनगर में मतदान चल रहा है.
तेलंगाना के मुनुगोडे में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डालें गए हैं.
हरियाणा में बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में मतदान किया. उन्होंने मतदान के बाद कहा कि, ये बहुत ही अच्छा चुनाव होने वाला है और मैं समझता हूं कि पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए लोगों ने मतदान किया. तस्वीर गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ की है.
अंधेरी ईस्ट उपचुनाव के लिए वोट डालने के लिए कतार में लोग खड़े दिखाी दिए. तस्वीर, पोलिंग बूथ नं. 205, राजर्षि शाहू महाराज स्कूल की है.
बिहार के मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. तसवर सामने आयी है. लोग वोटर कार्ड लिए लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई पड़े हैं.