Mukhtar Ansari Vs Brijesh Singh: एक दूसरे के जानी दुश्मन माने जाते हैं यूपी के ये दोनों विधायक, जेल के अंदर से ही जीते हैं चुनाव
उत्तर प्रदेश की राजनीति में कई नेता आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं तो वहीं कुछ नेता एक दूसरे के दुश्मन भी हैं. इनमें से कुछ एक दूसरे के राजनीतिक दुश्मन हैं तो कुछ जानी दुश्मन हैं. ऐसे ही नेताओं में सबसे प्रमुखता से नाम आता है मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह का.
मुख्तार अंसारी मऊ सदर विधानसभा सीट से बीएसपी के विधायक हैं. इससे पहले भी वह कई बार विधायकी का चुनाव जीतते रहे हैं. फिलहाल मुख्तार बांदा की जेल में बंद हैं.
बृजेश सिंह वाराणसी से विधान परिषद के सदस्य हैं. वह निर्दलीय ही चुनाव जीते थे. बृजेश सिंह भी इन दिनों जेल में हैं.
बृजेश सिंह और मुख्तार अंसारी की दुश्मनी करीब तीन दशक पुरानी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कई बार एक दूसरे पर जानलेवा हमले कर चुके हैं.
मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह की दुश्मनी और गैंगवार के किस्से पूर्वांचल में काफी चर्चित हैं. आपसी रंजिश से शुरू हुई दोनों की अदावत सरकारी ठेकों में भी दिखी. दोनों के बीच सालों तक वर्चस्व की लड़ाई चली.
एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज रक्तांचल भी पूर्वांचल के इन्हीं दोनों बाहुबलियों की दुश्मनी पर आधारित बताई जाती है. इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन 11 फरवरी को रिलीज हो रहा है.