बर्फबारी के चलते श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ठप पड़े रनवे को BRO ने दी मंजूरी
श्रीनगर में अभी भी भारी बर्फबारी हो रही है. अब इसी बीच भारी बर्फबारी के कारण बंद हुए श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने रनवे को मंजूरी दे दी है.
मिलेगी. दरअसल यात्रियों का था कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और हवाई अड्डे पर रविवार से उड़ान सेवाएं बंद होने के कारण हवाई किराये में काफी वृद्धि हुयी है.
उड़ान सेवाएं के बंद होने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. अब उन्हें राहत मिलेगी.
बता दें ति कश्मीर घाटी में हिमपात और खराब दृश्यता के कारण मंगलवार को लगातार तीसरे दिन श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान सेवाएं स्थगित रहीं. अधिकारियों ने बताया था कि मंगलवार दोपहर तक श्रीनगर हवाई अड्डे पर न तो कोई उड़ान आयी और न ही गयी. सोमवार रात से घाटी में हिमपात हो रहा है और दृश्यता भी खराब है, इसलिये मंगलवार को विमानों की आवाजाही ठप रही. श्रीनगर में अभी भी भारी बर्फबारी हो रही है.
बीआरओ के कर्नल मुकेश ने कहा है कि हाईवे पर ठंड से बचाव के लिए रनवे पर स्नो क्लीयरेंस मशीन के लगातार काम जारी था जिसके कारण यह संभव हो पाया है.