आखिर क्यों विवादों में घिर गई हैं एक्ट्रेस से सांसद बनी नुसरत जहां? BJP के इन आरोपों पर रखी अपनी बात
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता शंकुदेब पांडा ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) में शिकायत दर्ज कराई कि तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां के नेतृत्व वाली एक कंपनी ने लोगों को अपार्टमेंट बेचने के वादे पर 5.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की.
नुसरत जहां ने इस आधार पर और कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि मामला अदालत में लंबित है. कोर्ट ही इस मामले पर फैसला लेगा.
बीजेपी नेता के आरोपों के अनुसार, जहां एक रियल एस्टेट कंपनी सेवन सेंस इंटरनेशनल के निदेशक थे, जिसने कोलकाता के बाहरी इलाके में अपार्टमेंट देने के बदले इंडियन ओवरसीज बैंक के 429 कर्मचारियों से पैसे लिए थे.
नुसरत जहां ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने कंपनी से 1.18 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जोकि उन्होंने मई 2017 ब्याज सहित चुका दिया था.
नुसरत जहां ने कहा, मुझ पर लगे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. इस घटना का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
वहीं, बीजेपी नेता पांडा का आरोप था कि नुसरत जहां उस कंपनी सेवेन सेंस इंटरनेशनल से जुड़ी हैं, जिसने लोगों से 5.50 लाख रुपये लिए थे. इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी, लेकिन किसी को फ्लैट नहीं मिला.
बीजेपी नेता ने कहा कि लोगों के कोर्ट जाने के बाद पुलिस ने भी मामले में शिकायत दर्ज की. वह उन्हें भी दस्तावेजों के साथ ईडी के पास ले गए.
वहीं, बंगाली फिल्म स्टार और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने आरोपों पर खुलकर बात करते हुए कहा कि उनका कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा वह पहले ही इसपर अपनी बात रख देंती लेकिन वह शूटिंग में व्यस्त थीं.