Cyclone Biparjoy Photos: कब कमजोर पड़ जाएगा चक्रवात बिपरजॉय? मौसम विभाग ने बताया
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय मोहपात्रा ने गुरुवार (15 जून) को प्रेस कांफ्रेंस करके बिपरजॉय चक्रवात को लेकर ताजा अपडेट दी. उन्होंने कहा, लैंडफॉल शाम में शुरू होगा और अधी रात तक रहेगा. लैंडफॉल का प्रोसेस करीब 6 बजे के बाद शुरु होगा.
उन्होंने कहा कि लैंडफॉल मांडवी और कराची के बीच जखाऊ पोर्ट के आसपास पश्चिम में होगा. वहीं, शुक्रवार की सुबह तक कमजोर होकर हवा की स्पीड 70 से 90 किमी हो जाएगी.
IMD के डीजी मृत्युंजय मोहपात्रा कहा कि नॉर्थ-ईस्ट साइड मूव कर रहा है, अभी जो हवाएं चल रही हैं उनकी स्पीड 120 से 130 किमी प्रति घंटे के बीच है. उन्होंने कहा कि तट को छूने के समय हवा की स्पीड 115 से 135 किमी प्रति घंटा होगी.
मोहपात्रा ने कहा, बिपरजॉय चक्रवात गुरुवार (15 जून) की शाम को गुजरात की सीमा से टकराएगा. रात भर के बाद सुबह तक विंड स्पीड 60 से 70 किमी प्रति घंटा हो सकती है. चक्रवात से बड़े पैमानें पर नुकसान होने की संभावना है.
डीजी मृत्युंजय मोहपात्रा ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि किसी को भी बाहर नहीं घूमना चाहिए. उन्होंने कहा कि 16 जून की सुबह तक कोई समुंद्र की तरफ नहीं जाना चाहिए. मोहापात्रा ने कहा कि पोरबंदर, जूनागढ़, जामनगर में सबसे ज्यादा नुकसान होगा.
मोहपात्रा ने कहा, हवा की स्पीड अभी 120 से 135 किमी प्रति घंटा है. सुबह इसकी ट्रैवल स्पीड 5 किलोमीटर थी, मगर अभी 10 है और शाम तक यह 14 हो जाएगी. उन्होंने कहा कि चक्रवात का दिल्ली पर कोई सीधा असर नहीं होगा. वहीं, राजस्थान में इसके चलते भारी बारिश होगी.
मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात नॉर्थ ईस्ट की दिशा में जा रहा है. इसके साथ ही भारी बारिश की वजह से कच्छ के इलाकों में बहुत नुकसान होने की संभावना है. शुक्रवार को सुबह से ही हवा की गति धीमी हो जाएगी.
मौसम विभाग ने कहा कि हम पाकिस्तान को पिछले 2 हफ्ते से लगातार जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं. हम हर 3 घंटे में पड़ोसी देश को जानकारी दे रहे हैं.
विभाग ने कहा कि कच्छ की खाड़ी से लगते हुए जितने भी जिले हैं उनमें चक्रवात का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा. इनमें पोरबंदर, जामनगर,राजकोट और देवभूमि द्वारका आदि शामिल हैं.