Prashant Kishore Attack RJD: आरजेडी पर बरसे प्रशांत किशोर, M-Y फैक्टर पर सवाल उठाते हुए बताई रूपौली हार की वजह
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चाहे जितनी बार कह लो कि हम बीजेपी की बी टीम हैं, लेकिन सबसे ज्यादा लोग आरजेडी छोड़कर ही आ रहे हैं. लालटेन का तेल ही निकल रहा है.
उन्होंने बताया कि रूपौली में 14-15 यादव समज के लोग हैं. करीब 45 हजार मुसलमान हैं, वहीं आरजेडी की कैंडिडेट बीमा भारती को 30 हजार वोट मिला है. ऐसे में साफ है कि एम-वाई समीकरण काम नहीं कर रहा है.
यहां जो तीन दल है, उसमें सबसे ज्यादा घबराहट उसी दल में है जिसके लालटेन में तेल कम है. उन्हीं के लालटेन से सबसे ज्यादा मिट्टी का तेल निकल रहा है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि सत्य की अपनी ताकत होती है. जितनी बार वो कह रहे हैं कि हम बीजेपी की बी टीम है, उतनी बार लोग उस लालटेन को छोड़कर जा रहे हैं.
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सब कहते हैं.. भैया सभी अति पिछड़ा वर्ग तो नीतीश कुमार और बीजेपी के साथ ही हैं, लेकिन ऐसा होता तो कहां गए कलाधर मंडल.. उनको 40 हजार वोट ही मिला है. जबकि इस सीट पर गंगोटा समाज के 80 हजार वोट हैं.
प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके.. उन्होंने आगे कहा कि कोई किसी का बंधुआ मजदूर नहीं है. आपकी जिम्मेवारी है कि आप उसे जाकर जगाइए कि भाई तुम किसी के बंधुआ मजदूर नहीं हो.
जाति की प्रमुखता है. हम ये नहीं कह रहे हैं कि जाति की कोई भूमिक नहीं है, लेकिन सिर्फ जाति पर ही लोग वोट देता है, इस बात को दिमाग से हटाइए. ये बात हमारे और आपके मन में बैठा दी गई है उन लोगों की ओर से जो चाहता है कि कोई नया आदमी आकर प्रयास ही न करे.