Bharat Jodo Yatra: केरल में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन, क्या कुछ बोले राहुल गांधी?
रविवार को यह यात्रा केरल (kerala) पहुंच गई. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि केरल सभी का सम्मान करता है और यह खुद को विभाजित होने या नफरत फैलाने की अनुमति नहीं देता. 'भारत जोड़ो यात्रा' इन विचारों का ही विस्तार है.
राहुल गांधी ने कहा कि हम हिंसा और नफरत के दम पर चुनाव तो जीत सकते हैं लेकिन देश के लिए हिंसा और नफरत के दम पर कुछ भी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि इस देश का प्रत्येक व्यक्ति भारतीय है और यदि कोई किसी अन्य भारतीय से घृणा करता है तो वह भारत के विचार से ही घृणा कर रहा है. आज हमारे सामने एक खास विचारधारा से पैदा हुआ गुस्सा और नफरत का माहौल है.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि कुछ लोगों ने भारत जोड़ो की जरूरत के बारे में पूछा है. उन्होंने कहा कि भारत के पास कुछ चीजें हासिल करने के लिए कई बड़े महत्वपूर्ण लक्ष्य हैं. उन्होंने कहा कि हमें लाखों गरीब लोगों की पीड़ा को कम करना है. उन्होंने कहा कि हालांकि यह करना आसान नहीं है.
राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केरल के लोगों के लिए एक साथ खड़े होना, सद्भाव के साथ काम करना बेहद स्वाभाविक और सामान्य है और आपने इसे देश के बाकी हिस्सों को दिखाया है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 19 दिनों में केरल की पूरी दूरी तय कर लेगी. आज की यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष ने रास्ते में उनके स्वागत में खड़े लोगों के साथ बातचीत की. वह इस दौरान बच्चों के साथ मिलते, खेलते और उनको दुलराते नजर आए. उन्होंने उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं.
इस यात्रा के दौरान उनकी तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा कि आइए ! दूरियों को पाटते हैं, सबको गले लगाते हैं.
राहुल गांधी ने तिरुवनंतपुरम में जवाहर बाल मंच के तत्वाधान में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर होनहार छात्रों से मुलाकात की.
इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने केरल के सभी वर्गों के प्रभावशाली लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद देश से नफरत मिटाकर, प्रेम और भाईचारे का संदेश देना है.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस लक्ष्य में सभी की साझा भागीदारी बहुत जरूरी है.
कांग्रेस नेताओं ने कहा यात्रा के लिए भीड़ जुटाने का हमारा इरादा कभी नहीं था. हालांकि हम जहां जहां से जा रहे थे वहां पर लोग काफी उत्साहित थे.
राहुल गांधी का केरल में जगह-जगह पर कांग्रेस नेताओं द्वारा स्वागत किया जा रहा है. स्वागत करने वाले नेताओं में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी थे.
स्थानीय नेताओं के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. तमिलनाडु सीमा के करीब पारस्साला से केरल में प्रवेश करने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष 19 दिनों में मलप्पुरम के नीलांबर तक 450 किलोमीटर लंबी यात्रा करेंगे.
राहुल गांधी की यात्रा के दौरान सड़कों पर उतरी भीड़ का राहुल गाँधी ने हाथ उठाकर अभिवादन किया.